एक मॉडल के शरीर पर कई तिल थे,शरीरपरमौजूदएकतिलकीवजहसेकैसेबचीमॉडलकीजान इन तिलों के कारण मॉडल को ट्रोल भी होना पड़ता था. लेकिन महिला का कहना है कि एक तिल ने उनकी जान बचाने का काम किया.असल मेंअमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली मॉडलएलिसन केबाउल्स (Alison Kay Bowles) को उनके दोस्त ने चेतावनी दी थी कि अगर तिल के रंग बदल जाए या उनका आकार काफी बड़ा हो जाए तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए.बाद में एलिसन के शरीर पर मौजूद एक तिल का रंग बदल गया. इसके बाद उन्होंने स्किन के डॉक्टर से संपर्क किया. वह बदले रंग का तिल, कैंसर निकला. समय रहते पहचान होने की वजह से एलिसन की जान बच गई.एलिसन ने जब अपने एक तिल की बायोप्सी करवाई तो पता चला कि इसमें कैंसर है.दरअसल, उनकी एक दोस्त को मेलानोमा (Melanoma) नाम का स्किन कैंसर हुआ था. उनकी इस दोस्त ने उन्हें बताया कि वो अपने तिलपर लगातार नजर रखें, देखती रहें कि उनमें क्या बदलाव हो रहे हैं? कहीं वो बड़े तो नहीं हो रहे हैं.फिर एलिसन ने खुद भी देखा कि उनके एक तिल का रंग बदल गया है. इसके बाद उन्होंने तुरंत त्वचा रोग विशेषज्ञ (Dermatologist) से मिलने का अप्वाइंटमेंट लिया.मॉडल ने इसके बाद बायोप्सी करवाई, फिर सर्जरी कर कैंसर वाले तिल को हटवा दिया.वैसे, एलिसन की कई प्रतिष्ठित और जानी-मानी मैग्जीन के कवर पेज पर तस्वीरें छप चुकी हैं. फोर्ब्स में भी उनकी तस्वीर छपी है.उन्हें जब कैंसर हुआतो उन्होंने खुलकर बात की.हालांकि, उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों ने उनके बचे हुए तिलों को लेकरनिशाना साधा. जिसकाएलिसन ने जवाब भी दिया.मॉडल एलिसन इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर है. उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.
作者:राजू पाल