एसबीआई (SBI) के बाद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक (PSU) है. दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों समेत पूरे देश में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के करोड़ों ग्राहक हैं. अगर आपका भी बैंक अकाउंट पीएनबी में है,मेंहैआपकाभीखाताजल्दनिपटालेंयेकामवर्नाहोजाएगाबंद
तो आपके लिए यह बड़े काम की खबर है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को आगाह किया है कि 31 अगस्त तक केवाईसी अपडेट (KYC Updation) जरूर करा लें, वर्ना आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) बंद हो सकता है.पंजाब नेशनल बैंक ने साफ-साफ कहा है कि जिन ग्राहकों को 31 मार्च 2022 की तारीख के हिसाब से केवाईसी अपडेट कराने की जरूरत है, उनके पास यह काम निपटाने के लिए सिर्फ इस महीने के अंत तक का समय है. जो ग्राहक 31 अगस्त तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करा पाएंगे, उनका बैंक अकाउंट उसके बाद बंद भी हो सकता है. अगर अकाउंट बंद नहीं भी हुआ तो बैंक अकाउंट से पैसे निकालने पर रोक लगाई जा सकती है. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंक खाताधारकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है.पीएनबी ने एक हालिया ट्वीट में केवाईसी को लेकर अनाउंसमेंट शेयर किया है. बैंक ने कहा है, 'रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस (RBI KYC Guidelines) के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है. अगर आपका अकाउंट भी 31 मार्च 2022 के बाद केवाईसी अपडेशन के लिए ड्यू हो गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपने बेस ब्रांच से संपर्क करें और 31 अगस्त 2022 से पहले केवाईसी को अपडेट करा लें.'Important announcement regarding , please note! आपकोबता दें कि केवाईसी को लेकर रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस के अनुसार, ग्राहकों को कई जानकारियां अपडेट कराने की जरूरत पड़ती हैं. इसके तहत पैन, हालिया फोटो, आधार या पासपोर्ट के रूप में एड्रेस वेरिफिकेशन और बैंक के द्वारा मांगी गई अन्य जानकारियां मुहैया करानी होती है. ये प्रक्रियाएं केवाईसी संबंधी प्रावधानों के अनुपालन के लिए जरूरी हैं.पीएनबी के इस ट्वीट के रिप्लाई में एक ग्राहक ने पूछा, यह कैसे पता चलेगा कि किसी बैंक अकाउंट होल्डर का केवाईसी पेंडिंग है या नहीं. पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहक के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'प्रिय ग्राहक, हमसे सवाल पूछने के लिए धन्यवाद. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप टोल फ्री नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करके हमारी कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं. कस्टमर केयर सर्विस से टोल्ड नंबर 01202490000 पर भी संपर्क किया जा सकता है. आप इस संबंध में कस्टमर केयर सर्विस से अधिक जानकारियां पा सकते हैं. धन्यवाद.'
作者:आज का मैच लाइव