当前位置: 当前位置:首页 >आज के मुख्य समाचार >Meta का दावा- 10 लाख यूजर्स के फोन में हैं 400 खतरनाक ऐप, चुरा रहे यूजरनेम और पासवर्ड 正文

Meta का दावा- 10 लाख यूजर्स के फोन में हैं 400 खतरनाक ऐप, चुरा रहे यूजरनेम और पासवर्ड

2023-09-28 13:38:45 来源:बनाना शेक बनाने की विधि作者:আজকে কি বৃষ্টি হবে 点击:641次
Facebook,कादावालाखयूजर्सकेफोनमेंहैंखतरनाकऐपचुरारहेयूजरनेमऔरपासवर्ड Instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने शुक्रवार को यूजर्स को चेताया है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अपने फोन में अनजाने मेंऐसे एप्लिकेशन डाउनलोड किए हैं, जो उनके पासवार्ड चुरा रहे हैं. इन एप्लिकेशंसको यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया है.मेटा ने अब तक 400 से ज्यादा ऐसे ऐप्स की पहचान की है. इन ऐप्स को एंड्रॉयड और iOS, दोनों ही स्मार्टफोन्ससे डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ऐप्स Apple और Google Play Store पर मौजूद भी हैं.एक ब्लॉग पोस्ट में मेटा ने बताया, 'ये ऐप्स और Apple App Store पर उपलब्ध हैं. इन्हें फोटो एडिटर, गेम्स, VPN सर्विसेसस, बिजनेस और दूसरे यूटिलिटी ऐप्स की तरह डिजाइन किया गया है. जिससे लोग जाल में फंस कर इन ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं.'कंपनी ने बताया है कि वे लोगों को इन ऐप्स के बारे में आगाह कर रहे हैं. ऐसे लोग जिन्होंने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, मेटा उन्हें अलर्ट कर रही है. जिससे कंज्यूमर्स इन ऐप्स को डिलीट करके बच सकेंगे.आकर्षक तस्वीरों के सहारे ये ऐप्स लोगों का ध्यान खींचते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को विश्वास में लेने के लिए इन पर फेस रिव्यू भी छपे हुए हैं. इसकी मदद से येनेगेटिव रिव्यू को छिपाने में कामयाब होते हैं.Meta सिक्योरिटी टीम के मुताबिक, ये ऐप्स यूजर्स से फीचर्स को यूज करने के लिए Facebook अकाउंट लॉगइन की डिमांड करते हैं. जैसे ही कोई यूजर फेसबुक या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म से लॉगइन करता है. ऐप्स उसके यूजरनेम और पासवार्ड चोरी कर लेते हैं. फर्जी ऐप्स और सही ऐप्स के बीच में लॉगइन के आधार पर अंतर कर पाना मुश्किल है. कई ऐसे वैध ऐप भी हैं, जो यूजर्स से फेसबुक या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का लॉगइन मांगते हैं.अगर कोई ऐप आपसे उसे इंस्टॉल करने से पहले ही लॉगइन मांगे, तो उसे डाउनलोड ना करें. इसके अलावा ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उसके पब्लिशर और दूसरी डिटेल्स को भी चेक करना चाहिए. इससे आपको अंदाजा होगा कि ऐप फर्जी है या सही.सवाल है कि अगर आपने पहले ही इस तरह का कोई ऐप डाउनलोड कर लिया है, तोक्या करना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले उस ऐप को अपने फोन से करना चाहिए.तुरंत ही आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का करना चाहिए और इनमें ऑन कर लेना चाहिए. इससे जैसे ही कोई आपके अकाउंट में लॉगइन की कोशिश करेगा आपको आ जाएगा.
作者:ताजा न्यूज़
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜