उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक शख्स ने अपनी शादीशुदा बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को फांसी पर लटकाकर सुसाइड का मामला बता दिया. यह घटना फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सैदपुर गांव की है. पुलिस ने जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो अधिकारी हैरान रह गए. रिपोर्ट से पता चला कि मामला सुसाइड का नहीं,बेटीकीहत्याकरपुलिसकोगुमराहकरनेकेलिएफंदेपरलटकायाशवफिर बल्कि हत्या का है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार, आरोपी महेंद्र यादव सैदपुर गांव का निवासी है. उसकी बेटी की रंजना की शादी 3 महीने पहले बलराम नाम के युवक से हुई थी. कुछ ही दिनमें ससुरालवालों ने रंजना को उसके मायके भेज दिया. इसके बादरंजनाको उसके पिता महेंद्र यादवने उसे उसके ननिहाल भेज दिया और उसनेअपनी दूसरी बेटी की शादी बलराम से कर दी. जब रंजना को जानकारी हुई तोउसने विरोध किया.रंजना मानसिक रूप सेपरेशान रहने लगी.वह आए दिन अपने पिता से नाराजगी जताती रही. 16 मई को रंजना और उसके पिता महेंद्र के बीच विवाद हुआ,जिसमें गुस्से में आकर महेंद्र ने रंजना का गला घोंटकर उसे फांसी पर लटका दिया. महेंद्र यादवने लोगों से कहा किमानसिक रूप से परेशान होने के कारण उसकी बेटी रंजना ने सुसाइड कर लिया है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर डेडबॉडी परिजन को सौंप दी. परिजन नेउसका अंतिम संस्कार कर दिया.मामले में नया मोड़ तब आया, जब पुलिस के हाथ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लगी. रिपोर्ट में स्पष्ट था किरंजना की मौत का कारण फांसी या गले की हड्डी टूटने से नहीं, बल्कि उसका गला घोंटने से हुई थी. इसके बाद पुलिस नेघरवालों सहित मृतका के पिता महेंद्र यादव से पूछताछ की. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महेंद्र ने वारदात कबूल कर ली.घटना के खुलासे के बाद महेंद्र यादवकी छोटी बेटी ने अपने पिता के खिलाफ उसकी सगी बहन रंजना की हत्या का मामला फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया.इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र यादवको अरेस्ट कर लिया. एसपी ने कहा कि हत्या के साक्ष्यों को छिपाकर इसे आत्महत्या का मामला दर्ज कराने वाले आरोपी महेंद्र यादव को साक्ष्यों और वैज्ञानिक परीक्षण के सबूतों के आधार पर आरोपी घोषित किया गया है. इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेजा जा रहा है.