当前位置: 当前位置:首页 >कन्या राशिफल >Ukraine war: Apple का बड़ा फैसला, रूस में रोकी सेल, App Store से हटाए ऐप्स और बंद की कई सर्विस 正文

Ukraine war: Apple का बड़ा फैसला, रूस में रोकी सेल, App Store से हटाए ऐप्स और बंद की कई सर्विस

2023-10-01 01:03:06 来源:बनाना शेक बनाने की विधि作者:8वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 点击:356次
यूक्रेन में जंग के बीचApple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की सेल रोक दी है. इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है. इससे पहले कंपनी ने रूस में Apple Pay की सर्विस पर रोक लगाई थी. साथ ही Apple ने रूस के न्यूज ऐप्स RT और Sputnik को App Store से हटा दिया है.कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक,काबड़ाफैसलारूसमेंरोकीसेलAppStoreसेहटाएऐप्सऔरबंदकीकईसर्विस Apple ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं.बता दें कि पिछले हफ्ते यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने Apple को एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने रूस को कंपनी के प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और App Store से दूर करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम का युवाओं पर असर होगा और रूस के लोग उनकी सेना की इरादों का विरोध करेंगे. Apple के फैसले के बाद Mykhailo Fedorov ने ट्वीट कर Russia में Apple प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि App Store का एक्सेस भी बंद करने की मांग की है.No more product sales in Russia!Now let's finish the job and block access in Russia. They kill our children, now kill their access!Apple ने अपने बयान में App Store को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने यूक्रेन में Apple Maps की ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट फीचर को डिसेबल कर दिया है. ध्यान दें कि Apple से पहले भी ऐसा कदम उठा चुका है. Google ने भी यूक्रेन में Google Maps के ट्रैफिक डेटा को ऑफ कर दिया है.Apple ने कहा, 'हम यूक्रेन पर रूस के हमले से बहुत चिंतित हैं और उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं, जो इस हिंसा को झेल रहे हैं. हमने इस हमले के जवाब के रूप में कई कदम उठाए हैं. पिछले हफ्ते हमने रूस में सभी सेल चैनल्स के एक्सपोर्ट को रोक दिया है. Apple Pay और दूसरी सर्विसेस को भी सीमित कर दिया गया है.''RT News और Sputnik News अब रूस के बाहर App Store पर मौजूद नहीं हैं. हमें Apple Maps के ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट दोनों फीचर को यूक्रेन में बंद कर दिया है.'कंपनी ने बताया कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और संबंधित सरकारों से बातचीत कर रहे हैं. हम दुनियाभर के उन सभी लोगों के साथ हैं, जो शांति चाहते हैं.
作者:वट सावित्री व्रत 2023
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜