您现在的位置是:आज का राशिफल वृष >>正文

झारखंडः दो बच्चों सहित एक महिला की बेरहमी से हत्या

आज का राशिफल वृष24人已围观

简介झारखंड के धनबाद जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बच् ...

झारखंड के धनबाद जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,झारखंडःदोबच्चोंसहितएकमहिलाकीबेरहमीसेहत्या जहां एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस इस तीहरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं है.वारदात धनबाद के लोहरबरवा इलाके की है. जहां रहने वाली एक महिला, उसकी बेटी और बेटे की तेजधार हथियार से कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनुपमा (27), आभा (4) और अभय (2) के रूप में की गई है.हैरानी की बात ये है कि इस ट्रिपल मर्डर के बाद से ही महिला का पति फरार है. जिसकी वजह से कत्ल की सुई उसी की तरफ घूम रही है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस महिला के फरार पति की तलाश कर रही है.एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. मौका-ए-वारदात से तमाम सबूत जुटाए गए हैं. तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं.

Tags:

相关文章



友情链接