当前位置: 当前位置:首页 >आईपीएल प्वाइंट्स टेबल >Pond Schemes: मछली पालन से बंपर मुनाफा कमाने के लिए बनावाएं तालाब, मिलेगी इतनी सब्सिडी 正文

Pond Schemes: मछली पालन से बंपर मुनाफा कमाने के लिए बनावाएं तालाब, मिलेगी इतनी सब्सिडी

2023-09-26 03:05:55 来源:बनाना शेक बनाने की विधि作者:शॉर्ट वीडियो 点击:927次
जुलाई का महीना चल रहा है. मॉनसून भी अपना असर दिखा रहा है.कई राज्यों में अच्छी-खासी बारिश हो रही है. कुछ राज्यों में तालाब,मछलीपालनसेबंपरमुनाफाकमानेकेलिएबनावाएंतालाबमिलेगीइतनीसब्सिडी पोखरे, झील और नदियां उफान पर हैं. किसान इस मॉनसून के दौरान होने वाली बारिश केपानी संचय कर उसे सिंचाई के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. वही, जिन राज्यों में भूजल स्तर नीचे चला गया है, वहां के किसानों के लिए येबारिश किसी वरदान साबित हो सकती है.भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन एक लोकप्रिय व्यवसाय में तब्दीलहो गया है.मछली पालन के लिए किसानों कोतालाब की जरूरत होती है. इस व्यवसाय में बढ़ते मुनाफे को देखते केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाओं के माध्यम किसानों को प्रोत्साहित भी किया जाता है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित खेत तालाब योजना भी कुछ इसी तरह की पहल है. इस योजना के तहतकिसानों को खेत में तालाब बनवाने पर तीन किस्तों में 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाती है. छोटे तालाब के निर्माण में किसानों के खाते में 52500 रुपये की सब्सिडी आती है. वहीं मध्यम तालाब के निर्माण के दौरान किसानों के खाते में 114,200 रुपये खाते में आते हैं.कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून का महीना तालाब निर्माण का सबसे सही समय है. जुलाई और अगस्त के महीने में तालाब बनवाने के बाद, उसमें पानी भरने की प्रकिया में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. इस प्रकिया के दौरानकिसानों को ज्यादा राशि भी नहीं खर्च नहीं करनी पड़ती है. बारिश के पानी से तालाब अपने आप भर जाता है. तालाब के इस पानी का उपयोग आप मछली पालन से लेकर सिंचाई के लिए कर सकते हैं.बता दें किकिसान फार्म पॉन्ड योजना के तहत राजस्थान सरकार1200 घन मीटर वाले कच्चे फार्म पौण्ड व प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड निर्माण पर अधिकतम लघु व सीमांत कृषकों को लागत का 70 प्रतिशत (73500 या105000) सब्सिडी के रूप में देती है. वहीं, अन्य किसानों लागत का 60 प्रतिशत (63000 या90000) अनुदान दिया जाता है. इसके देश के और राज्य भी अपने यहां के किसानों को तालाब निर्माण पर कई योजनाओं के माध्यम से अनुदान देते हैं. वहीं केंद्र सरकार भी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों को तालाब निर्माण से लेकर मछली पालन तक पर सब्सिडी देती है.
作者:कुंभ राशि धन
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜