当前位置: 当前位置:首页 >आय पी एल 2023 >RBI Monetary Policy: ब्याज दरों में बदलाव नहीं, FY23 में 5.7% महंगाई का अनुमान 正文

RBI Monetary Policy: ब्याज दरों में बदलाव नहीं, FY23 में 5.7% महंगाई का अनुमान

2023-09-30 23:57:37 来源:बनाना शेक बनाने की विधि作者:आईपीएल टीम लिस्ट 2023 点击:561次
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को देश की मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की. चालू वित्त वर्ष की इस पहली मौद्रिक समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट यानी कि नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार है. इसी के साथ आरबीआई ने मौद्रिक नीति को लेकर अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है और इसे लचीला बनाए रखा है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक बुधवार को शुरू हुई थी.मोनेटरी पॉलिसी में नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान घटायाहै. ये पहली तिमाही में 16.2%,ब्याजदरोंमेंबदलावनहींFYमेंमहंगाईकाअनुमान दूसरी तिमाही में 6.2%, तीसरी तिमाही में 4.1% और चौथी तिमाही में 4% रह सकती है. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2% रहने का अनुमान है.केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में महंगाई के भी ऊंचाई पर रहने का अनुमान जताया है. वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 5.7% पर रहने का अनुमान है. पहली तिमाही में महंगाई दर 6.3%, दूसरी तिमाही में 5%, तीसरी तिमाही में 5.4% और चौथी तिमाही में 5.1% रहने वाली है.महंगाई की दर भले ऊंचाई की तरफ बनी हुई है. लेकिन गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कहना है कि ये रिजर्व बैंक के लक्ष्य के भीतर है. भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई दर को 4% के दायरे में रखने का लक्ष्य रखा है. इसमें 2% का उतार-चढ़ाव हो सकता है.रिजर्व बैंक ने 11वीं बार भी नीतिगत दरों को समान स्तर पर बनाए रखा है. इससे पहले की 10 बैठकों के बाद भी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट यानी की नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया था.आरबीआई ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में कटौती की थी, तब से ये 4% के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर बनी हुई हैं.
作者:लाड़ली लक्ष्मी योजना
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜