您现在的位置是:आज का मैच इंडिया >>正文

पत्नी से झगड़े के बाद पति चुपचाप जाकर करता था ऐसा काम! एक साल बाद खुला राज तो बीवी रह गई हैरान

आज का मैच इंडिया95人已围观

简介पति-पत्नी (Husband-Wife) होंया गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड (Girlfriend-boyfriend), हर रिलेशन (Relation) म ...

पति-पत्नी (Husband-Wife) होंया गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड (Girlfriend-boyfriend),पत्नीसेझगड़ेकेबादपतिचुपचापजाकरकरताथाऐसाकामएकसालबादखुलाराजतोबीवीरहगईहैरान हर रिलेशन (Relation) में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं. और वो कहते हैं न कि रिश्ते में इन मामूली तकरार से प्यार और भी गहरा होता है. इन झगड़ों को अगर तुरंत खत्म कर दिया जाए तो ही ठीक है, नहीं तो वे झगड़े रिलेशन को तोड़ने की भी नौबत ले आते हैं.हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के सारे झगड़ों की एक लिस्ट बनाकर रखी थी. इस बारे में एक महिला ने एक रिलेशनशिप कॉलममें अपनी इस समस्या का हल पूछा है. अब एक्सपर्ट ने उसे क्या सलाह दी है,ये भी पढ़िए.महिला ने अपनी समस्या शेयर करते हुए लिखा कि "मेरी शादी एक बहुत ही स्मार्ट (Smart) और बहुत शांत (Calm) आदमी से हुई है. हम बहुत अच्छी तरह से एक ही घर में रहते हैं. मैं हाउस वाइफ हूं और मैं घर पर ही रहती हूं, हमारा एक बहुत प्यारा सा बच्चा भी है, जिसे हम बहुत प्यार करते हैं.हमारे बीच पिछली रात झगड़ा हुआ. हालांकि ये झगड़ा बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन झगड़े के कुछ समय बाद मेरे पति चुपचाप वहां से चलेगए. इसके बाद उन्होंनेअपना कंप्यूटर अनलॉक किया और उसके बाद कम्यूटर पर कुछ सर्च करने लगे.फिर उसनेकम्प्यूटर में एक लिस्ट ढूंढ़ी और उसमें कुछ लिखने लगे. मैंने जबउनके जाने के बाद उस लिस्ट को देखाकि उन्होंनेपिछले एक साल (2021)के मेरे साथ होने वाले हर झगड़े की लिस्ट बनाकर तैयार रखी थी.उस लिस्ट में उन्होंनेउन सारे झगड़ों के बारे में लिखा हुआ था,जब मैंने उन्हेंतंग किया, झगड़ा किया, धमकाया है और उस समय वह सही हैं. मैंने उनसे एक दिन पूछा कि ‘क्या सब कुछ ठीकहै’ (are we okay), तो उन्होंनेबोला कि ‘हां हम सही हैं, लेकिन... एक लिस्ट है.....!अब मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मैं जासूसी कर रही थी, तो मुझे उस लिस्ट के बारे में पता चला कि वह शिकायतोंकी लिस्ट तैयार कर रहेहैं. अब अगर मैं उससे इस लिस्ट के बारे में उनसे बात करती हूं, तो उन्हेंपता लग जाएगा कि मैं उनकी पर्सनल चीजों को देख रही हूं. मुझे क्या करना चाहिए ? क्या वह मुझे तलाक देने वालेहैं ?महिला को कॉलम पर सलाह दी गई कि "मुझे यकीन है कि उस सूची को देखना आपके लिए काफी मुश्किल होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई संकट है या फिर वो आपको तलाक देने वालेहैं. न ही उन्होंनेआपकी पीठ पीछे आपके बारे में बुरी बातें कीं और न ही उन्होंनेआपका नाम अपनी जीवन बीमा पॉलिसी से हटाया है. उसने उन चीजों को लिखा जो उसे परेशान कर रही थीं.यह एक महत्वपूर्ण संकेत की तरह लगता है कि आपको पति से अधिक बातचीत करने की आवश्यकता है. न केवल झगड़े पर, बल्कि वो क्या कर रहेहैं, कैसा महसूस कर रहेहैं, आदि के बारे में बातकरने की जरूरत है.आपको उसे यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपने वह लिस्ट देख ली है. महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उसे बताना चाहिए कि जब कोई चीज उसे परेशान कर रही हो तो खुल कर बात करना ठीक है और हां, आपको भी ऐसा ही करना चाहिए.

Tags:

相关文章



友情链接