您现在的位置是:अजवाइन के फायदे >>正文

IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए

अजवाइन के फायदे8782人已围观

简介मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने लीग स्टेज के ...

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने लीग स्टेज के दौरान 14 में से 9 मुकाबले जीते और प्वांट्स टेबल में पहले पायदान पर रहे। कप्तान रोहित शर्मा 4 मैचों में इस दौरान नहीं खेले,खिलाड़ीजिन्हेंमुंबईइंडियंसकोरिलीजकरदेनाचाहिए इसके बावजूद टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा।मुंबई इंडियंस की टीम में कई जबरदस्त प्लेयर हैं। क्विंटन डी कॉक, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और ये सभी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। हर मुकाबले में कोई ना कोई प्लेयर मैच जिताने के लिए आगे आ जाता है।यही वजह रही है कि इस सीजन कुछ दिग्गज प्लेयर ऐसे भी रहे जिन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। मुंबई इंडियंस के टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए इन प्लेयर्स को रिलीज कर देना ज्यादा सही रहेगा। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।मुंबई इंडियंस ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन लिन को अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। क्रिस लिन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बिग बैश लीग में कई जबरदस्त पारियां खेल चुके हैं। हालांकि आईपीएल के इस सीजन लिन को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसी वजह से लिन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनी। रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद ईशान किशन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।मुंबई इंडियंस के पास एक मजबूती सलामी बल्लेबाजी जोड़ी और उनके पास ईशान किशन के रूप में एक बढ़िया बैकअप भी है। ऐसे में क्रिस लिन को रिलीज करना ज्यादा सही रहेगा। उनकी रकम में मुंबई इंडियंस की टीम किसी स्पिन गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि टीम में ज्यादा बेहतरीन स्पिनर नहीं हैं।ये भी पढ़ें: मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल और भारतीय खिलाड़ी पीएसएल में खेलें - वसीम अकरम

Tags:

相关文章



友情链接