सुशांत सिंह राजपूत मामले में संदीप सिंह ने आजतक के साथ खास बातचीत की है. वे पिछले कुछ समय से अपनी कुछ गतिविधियों के चलते विवादों में चल रहे थे.सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील ने कहा था कि वे संदीप सिंह को नहीं जानते हैं और उन पर शक भी जताया था. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने भी आजतक के साथ खास बातचीत में कहा था कि वे संदीप सिंह को नहीं जानती हैं और वे कभी रिया से मिली भी नहीं हैं.इस पर बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि हां,संदीपसिंहनेदीसफाईसुशांतकीबहनरियानेउठाएथेसवाल मैं सुशांत के परिवार से कभी नहीं मिलाथा, अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने दोस्तों के परिवारों से नहीं मिलतेहैं.इंडस्ट्री में बहुत से लोग होते हैं जो एक दूसरे के रिश्तेदारों और परिजनों को नहीं जानते हैं. मैं पिछले दस सालों से प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहा हूं, मेरे कई दोस्त हैं लेकिन मैं उनके परिवारों को नहीं जानता हूं.A post shared by (@officialsandipssingh) on उन्होंने आगे कहा कि मैंसुशांत के परिवार से भी नहीं मिला था. सुशांत मेरा 2011 से दोस्त है और पिछले एक साल से हमारी मुलाकात नहीं हुई थी लेकिन मैं अपने दोस्त की मदद करना चाहता था जो मैंने और महेश शेट्टी ने किया.इस इंटरव्यू से पहले संदीप ने अपनी चैट के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे. संदीप ने सुशांत के साथ अपनी बातचीत के जो 5 स्क्रीनशॉट्स शेयर किए वो नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं. संदीप ने इन चैट्स के सहारे अपने और सुशांत की दोस्ती को लेकर बात की है.संदीप नेइस पोस्ट के कैप्शन में ये भी लिखा किउन्हें नहीं पता था कि उन्हें अपनी दोस्ती के लिएसर्टीफिकेट की जरूरत पड़ेगी.