आईपीएल में तेजी से खेलते हुए अपनी टीम को सपोर्ट करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसा करने में सफल भी रहते हैं। आईपीएल में पहले सीजन से लेकर अब तक कई शानदार शतक बल्लेबाजों ने जड़े हैं। ब्रेंडन मैकलम,बल्लेबाजजोआईपीएलमैचमेंनाबादरनबनाकरलौटे क्रिस गेल से लेकर विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने अपने बल्ले से दर्शकों को कई बार झूमने का मौका दिया है। दर्शक भी गेंदबाज का बेहतरीन प्रदर्शन से ज्यादा बल्लेबाज का प्रदर्शन देखना चाहता है। यही कारण है कि आईपीएल को बल्लेबाजों के रनों की वजह से ज्यादा जाना जाता है।आईपीएल में तेजी से पचास रन अ आंकड़ा पार करने के बाद हर खिलाड़ी का अगला लक्ष्य शतक ही होता है। खिलाड़ी के दिमाग में रही रहता है कि तेज शुरुआत के बाद अब पारी को और आगे बढ़ाते हुए इसे यादगार बनाया जाए। कई बार ऐसा भी हुआ है जब ज्यादा तेज खेलने के प्रयास में खिलाड़ी शतक के करीब जाकर आउट होते हैं। सुरेश रैना ने 25 गेंद में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बार 87 रन जड़े थे लेकिन वह रन आउट हो गए। ऐसे ही कई मौके और भी आए हैं लेकिन बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी पूरे ओवर खेलकर 99 रन पर नाबाद लौटे, ऐसा कम देखने को मिलता है। आईपीएल में दो बार ऐसा हुआ है। उन दोनों खिलाड़ियों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।सुरेश रैना ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2013 के आईपीएल में नाबाद 99 रन बनाए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 223 रन बनाए। सुरेश रैना को पारी की अंतिम गेंद पर शतक बनाने के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन उनके बल्ले से चौका आया। इस तरह वह नाबाद 99 रन बनाकर लौटे। रैना ने 52 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के लगाए। हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाई और मैच हार गई। सुरेश रैना को उस पारी में शतक नहीं बना पाने का मलाल जरुर हुआ होगा।
作者:আজকের তাপমাত্রা কত