您现在的位置是:আইপিএল ২০২৩ পয়েন্ট টেবিল >>正文

महाराष्ट्रः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और मंत्री बालासाहेब थोराट ने क्यों की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात?

আইপিএল ২০২৩ পয়েন্ট টেবিল37人已围观

简介महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ...

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने गुरुवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. ये मुलाकात राज्यसभा के उपचुनावों को लेकर हो गई. इस उपचुनाव में बीजेपी की ओर से भी उम्मीदवार उतारा गया है. इसी उम्मीदवार को वापस लेने का अनुरोध करने के लिए नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने फडणवीस से मुलाकात की थी.दरअसल,महाराष्ट्रःप्रदेशकांग्रेसअध्यक्षनानापटोलेऔरमंत्रीबालासाहेबथोराटनेक्योंकीदेवेंद्रफडणवीससेमुलाकात आमतौर पर महाराष्ट्र में राज्यसभा में ऐसे उपचुनाव निर्विरोध ही होते रहे हैं. लेकिन इस बार बीजेपी की ओर से भी उम्मीदवार उतार दिया गया है. जिस वजह से चुनाव में दिलचस्प मोड़ आ गया है. ठाकरे सरकार चाहती है कि ये चुनाव परंपरा के अनुसार निर्विरोध ही हो. इसीलिए गुरुवार को नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उनसे उम्मीदवार वापस लेने का अनुरोध किया. हालांकि, फडणवीस ने उनका अनुरोध स्वीकार किया या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.महाराष्ट्र में एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ये सीट कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन के बाद खाली हो गई थी. राजीव सातव का इसी साल मई में कोरोना से निधन हो गया था. वो 46 साल के थे. इस उपचुनाव में कांग्रेस ने रजनी पटेल को तो बीजेपी ने संजय उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव के लिए नामांकन लेने के लिए आखिरी तारीख 27 सितंबर है. यहां 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे.ये भी पढ़ें--महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सदस्य हैं. सबसे ज्यादा 106 विधायक बीजेपी के पास हैं. उसके बाद 56 विधायक शिवसेना, 53 विधायक एनसीपी, 43 कांग्रेस, 3 बहुजन विकास अघाड़ी, 2-2 समाजवादी पार्टी, एमआईएम और प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक हैं. इसके अलावा एक-एक विधायक मनसे, सीपीएम, स्वाभिमानी पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष और क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी का है. 13 विधायक निर्दलीय हैं. एक सीट अभी खाली है.4 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश की भी 6 सीटों पर उपचुनाव होंगे.

Tags:

相关文章



友情链接