当前位置: 当前位置:首页 >लाइव न्यूज़ आज तक >Corbevax: कीमत से लेकर खासियत तक...जानें उस वैक्सीन के बारे में जो 12 साल के बच्चों को लगेगी 正文

Corbevax: कीमत से लेकर खासियत तक...जानें उस वैक्सीन के बारे में जो 12 साल के बच्चों को लगेगी

2023-10-01 00:55:26 来源:बनाना शेक बनाने की विधि作者:srh बनाम lsg 点击:309次
भारत में कल से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. इन्हें कोर्बीवैक्स (Corbevax) की डोज लगाई जाएगी. इस वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) ने बनाया है. अनुमान के मुताबिक,कीमतसेलेकरखासियततकजानेंउसवैक्सीनकेबारेमेंजोसालकेबच्चोंकोलगेगी 12 से 14 साल की उम्र के 7.1 करोड़ बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन बच्चों का जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ होगा, वो वैक्सीन लगवा सकते हैं.कोर्बीवैक्स को दिसंबर में ही आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. इसके बाद 21 फरवरी को इसे 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी लगाने की मंजूरी मिल गई.- कोर्बीवैक्स देश की पहली प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है. जबकि देश में ही बनाई गई ये तीसरी कोरोना वैक्सीन है. प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन का मतलब है कि ये पूरे वायरस की बजाय उसके एक हिस्से का इस्तेमाल कर इम्युनिटी पैदा करती है.- इस वैक्सीन में कोरोना वायरस के S प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है. जैसे ही वैक्सीन के जरिए S प्रोटीन शरीर के अंदर जाता है, वैसे ही इम्युन रिस्पॉन्स एक्टिवेट हो जाता है और वायरस से लड़ता है.भारत बायोटेक की Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट की Covishield की तरह ही Corbevax लगाई जाएगी. ये भी एक इंटरमस्कुलर वैक्सीन है जो इंजेक्शन के जरिए दी जाएगी. इस वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. दोनों डोज में 28 दिन का अंतर होगा.ये भी पढ़ें--- पिछले साल सितंबर में बायोलॉजिकल ई को अपनी वैक्सीन का ट्रायल 5 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर करने की अनुमति मिली थी. फेज 2 और फेज 3 ट्रायल में ये वैक्सीन असरदार साबित हुई है. हालांकि, बच्चों पर ये वैक्सीन कितनी असरदार साबित हुई है, इसका डेटा कंपनी ने नहीं दिया है.- हालांकि, वयस्कों पर किए गए ट्रायल में ये वैक्सीन 80% तक असरदार साबित हुई है. कंपनी का दावा है कि वुहान में मिले स्ट्रेन के खिलाफ ये वैक्सीन 90% और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 80% तक असरदार है. कंपनी का ये भी दावा है कि Corbevax में Covishield की तुलना में 50% कम साइड इफेक्ट्स हैं.- देश में सभी को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि, सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन हो रहा है. सरकारी अस्पतालों और सरकारी केंद्रों में कोर्बीवैक्स फ्री में ही लगाई जाएगी. वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 145 रुपये हो सकती है.
作者:आईपीएल टीम लिस्ट 2023
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜