महानायक अमिताभ बच्चन नागपुर में नवंबर से अपनी अगली फिल्म 'झुंड' की शूटिंग शुरू करेंगे. दिग्गज अभिनेता 'कौन बनेगा करोड़पति" के सीजन फिनाले और अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के बाद शूटिंग शुरू करेंगे. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की 'झुंड' विजय बार्स के जीवन पर आधारित है जो स्लम सॉकर के संस्थापक हैं. इसमें अमिताभ एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं जो स्ट्रीट चिल्ड्रन को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. फिल्म की शूटिंग की अवधि 70-80 दिन की है और अमिताभ नागपुर में 45 दिनों तक रहकर शूटिंग करेंगे. नागराज मंजुले ने कहा,करोड़मेंबनाईथीसैराटअबनागराजअमिताभकेसाथकरेंगेहिंदीफिल्म "मैंने नागपुर शहर चुना क्योंकि कहानी वहीं पर आधारित है. मैं जितना संभव हो फिल्म को उतना प्रामाणिक दिखाना चाहता हूं. नागपुर का अपना अनोखा आकर्षण है और इसका अनुभव मुंबई और पुणे से अलग है."अमिताभ के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, "मिस्टर बच्चन के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा है. वह हमेशा से मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और उनके अलावा इस किरदार के साथ न्याय और इसमें पूरी तरह फिट और कोई नहीं हो सकता था." |
मुझे लगा था कि आरसीबी की टीम चेन्नई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगीशुभमन गिल ने बताया कि वो बल्लेबाजी करते वक्त अपने साथ लाल रुमाल क्यों रखते हैंऋषभ पन्त का धुआंधार शतक, इंट्रास्क्वाड मैच में खेली जबरदस्त पारीचेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद मैं अपने दो विकेटों से सबसे ज्यादा प्रभावित थाभारतीय टीम द्वारा 2021 में खेले गए सभी टेस्ट मैचों और उनके प्रदर्शन पर नजर डेल स्टेन ने एस श्रीसंत द्वारा लगाये गए छक्के को लेकर चौंकाने वाली बात कहीलॉर्ड्स टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से थोड़ा आगे हैKET vs MID Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के T20 Blast मैच के लिए - 11 जून, 2021NIG-W vs RWA-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Kwibuka Women's T20 तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच के लिए - 12 जून, 2021SCE vs PSV Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के ECS T10 Kiel मैच के लिए - 8 जून, 2021WWE Hall of Fame 2021 में शामिल होने वाले दूसरे दिग्गज का नाम सामने आया, खबर सुनकर हुए भावुकWWE के फेमस सुपरस्टार को बुरी हालत में स्ट्रेचर पर ले गए ट्रिपल एच, हेल्थ पर आया बहुत बड़ा अपडेट2 मौके जब WrestleMania में अंडरटेकर के मैच आधे घंटे से ज्यादा चले और 2 जो 5 मिनट के अंदर खत्म हो गएWWE Elimination Chamber के लिए एक खतरनाक चैंपियनशिप मुकाबले का हुआ ऐलान5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी WWE रोस्टर में जगह बदल पाना नामुमकिन हैWWE में अपने पहले ही मैच में चोटिल होने वाले फेमस सुपरस्टार के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE टेलीविजन पर केवल एक मैच लड़ने का मौका मिला 5 फुट 10 इंच के WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को भेजा संदेश, कहा- मैं इस समय दुनिया का सबसे बेस्ट रेसलर हूं5 कारण क्यों एलेक्सा ब्लिस विमेंस Royal Rumble मैच से तुरंत एलिमिनेट हो गई थीWWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँजॉन सीना का अपने WWE करियर में हील टर्न ना लेना एक तरह से बहुत बडा़ अपराध है अगले हफ्ते Raw में मचेगा जबरदस्त बवाल, कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के साथ WWE ने बड़े मैच का ऐलान किया3 विमेंस स्टार्स जिन्होंने अपने पति के कारण WWE को छोड़ा और 2 जिन्होंने नहीं छोड़ारोमन रेंस के मौजूदा सबसे बड़े दुश्मन और WWE दिग्गज ने उनकी तारीफों के बांधे पुल, कहा- मेरा ड्रीम अब पूरा होगाइंडिया से हुआ WWE को बहुत बड़ा फायदा, US भी रह गया पीछे30 सेकंड में ड्रू मैकइंटायर की हार और WWE को नया चैंपियन मिलने के बाद भड़के फैंस ने ट्विटर पर निकाला गुस्साWWE के 5 सबसे कम कद वाले सुपरस्टार्सWrestleMania 37 के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान?डीन एम्ब्रोज ने WWE और AEW के साथ आने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपोलो क्रूज की तरह अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की जरूरत है