您现在的位置是:मुलायम सिंह यादव न्यूज़ >>正文

केरल में CPM के पोस्टर पर किम, BJP का तंज- हमारे दफ्तर पर मिसाइल ना छोड़ दें?

मुलायम सिंह यादव न्यूज़5人已围观

简介केरल में पिछले कुछ समय से संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आई हैं. इसी पर त ...

केरल में पिछले कुछ समय से संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आई हैं. इसी पर तंज कसते हुए आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया. संबित ने एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें सीपीएम के पोस्टर में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तस्वीर दिखाई है. संबित ने लिखा कि केरल में किम जोंग उन को सीपीएम के पोस्टरों में जगह मिल रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने केरल को अपने विरोधियों को मारने की जगह मना दी है. उम्मीद है कि अब वे RSS और बीजेपी के दफ्तरों पर मिसाइल ना दाग दें. Kim Jong-un finds place in CPM’s posters in Kerala!!No wonder they have converted Kerala into Killing fields for their opponents!Hope the left is केरलमेंCPMकेपोस्टरपरकिमBJPकातंजहमारेदफ्तरपरमिसाइलनाछोड़देंnot planning to launch 🚀 missiles at the RSS,BJP offices as their next gruesome agenda! पोस्टर पर संबित द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद सीपीएम ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीपीएम के जिला सचिव ने कहा कि ये किसी लोकल कार्यकर्ता की गलती से हुआ होगा. हमने जल्द से जल्द ऐसे पोस्टरों को हटवाने को कहा है. किन जोंग उन की नीतियां हमारी पार्टी की नीतियों से मेल नहीं खाती हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना सामने आई थीं. इनके खिलाफ बीजेपी वहां जन रक्षा यात्रा भी निकाली थी. यात्रा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने की थी. 3 अक्टूबर को शुरू की गई ये यात्रा 15 दिनों तक चली थी.इस यात्रा में बी के अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया था. इनमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदि बड़े चेहरे शामिल थे. आपको बता दें कि बीजेपी ने कहा था कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गए. पिछले साल सीपीएम के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं.

Tags:

相关文章



友情链接