您现在的位置是:আজকের তাপমাত্রা কত >>正文

बिहार: जवानों की अंधाधुंध फायरिंग में 5 की मौत

আজকের তাপমাত্রা কত2326人已围观

简介सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बिहार के अररिया जिले में पांच लोगों को अंधाधुंध गोलियां बरसाकर मौत के घ ...

बिहारजवानोंकीअंधाधुंधफायरिंगमेंकीमौतसशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बिहार के अररिया जिले में पांच लोगों को अंधाधुंध गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना के बाद अररिया के बतरहा गांववालों में भारी गुस्सा है. पुलिस भी सशस्त्र सीमा बल के जवानों पर कार्रवाई से बच रही है.दरअसल ये सारा बवाल तब हुआ जब सशस्त्र सीमा बल के दो जवानों ने रात में एक महिला से बलात्कार किया. इससे खफा गांववालों ने दोनों जवानों को बंधक बना लिया. जिसके बाद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए आए सशस्त्र सीमा बल के कई जवानों ने गांववालों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. जिसमें तीन पुरुष और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं.

Tags:

相关文章



友情链接