您现在的位置是:आईपीएल क्रिकेट स्कोर >>正文

7 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने WTC के जरिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की

आईपीएल क्रिकेट स्कोर75561人已围观

简介जब आप कोई टूर्नामेंट लम्बे समय तक खेलते हैं तो फिर इस दौरान कई तरह के जोखिम भी होते हैं। कई बार आप क ...

जब आप कोई टूर्नामेंट लम्बे समय तक खेलते हैं तो फिर इस दौरान कई तरह के जोखिम भी होते हैं। कई बार आप के अहम खिलाड़ी चोटिल भी हो जाते हैं और कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन का स्तर भी गिर जाता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्रतियोगिता भी लगभग दो साल तक चली और इस दौरान टॉप 9 टीमों के बीच हमें उच्च स्तरीय क्रिकेट देखने को मिली। लीग चरण में भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप दो स्थानों पर अपना कब्जा जमाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारतीय टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही और न्यूजीलैंड ने इस अहम टूर्नामेंट को जीतकर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ टीम साबित किया।3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैंभारतीय टीम का सफर फाइनल मुकाबले को हटाकर पूरे टूर्नामेंट में काफी हद तक अच्छा रहा। वैसे तो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन कोरोना महामारी के कारण के कारण बड़े स्क्वॉड की वजह से कई खिलाड़ियों को टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला और उनमें से कुछ को अपने देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का गौरव भी प्राप्त हुआ। कुछ खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन तथा कुछ को प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मौका मिला। इस आर्टिकल में हम उन 7 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं,भारतीयखिलाड़ीजिन्होंनेWTCकेजरिएअपनेटेस्टकरियरकीशुरुआतकी जिन्होंने WTC के दौरान भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया।अक्षर पटेल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सातवें और आखिरी खिलाड़ी थे। पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने पूरी सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने चयन को सही साबित किया। अक्षर ने अपने डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट चटकाए थे और पूरी सीरीज के तीन मैचों में 27 विकेट हासिल किये थे।बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने का मौका 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मिला था। सीरीज का तीसरा मैच रांची में हुआ था और भारत ने जडेजा और अश्विन के साथ नदीम को तीसरे स्पिनर के रूप में खिलाया था। नदीम ने अपने डेब्यू टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 विकेट चटकाए थे।

Tags:

相关文章



友情链接