您现在的位置是:गंगा दशहरा 2023 >>正文

Volkswagen Tiguan का भारत में प्रोडक्शन शुरू, नए वर्जन की लॉन्चिंग जल्द

गंगा दशहरा 20235人已围观

简介जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने SUV Tiguan का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है.कंपनी अगले महीने की ...

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने SUV Tiguan का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है.कंपनी अगले महीने की शुरुआत में पांच सीटों वाली इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) लॉन्चकरने वाली है.यह 2021 में भारत में चार नई एसयूवी लॉन्च करने की कंपनी की योजना का हिस्सा है.बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार,काभारतमेंप्रोडक्शनशुरूनएवर्जनकीलॉन्चिंगजल्द फॉक्सवैगन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित प्लांट में SUV Tiguan का उत्पादन शुरू किया है.इसका फेसलिफ्ट वर्जन सात दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 28 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने नए वर्जन के इंटीरियर (Interior) और एक्सटीरियर (Exterior) दोनों में बदलाव किया है.फीचरों की बात करें तो फॉक्सवैगन की इस एसयूवी के नए वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो (Andriod Auto) और एपल कारप्ले (Apple Carplay) सपोर्ट के साथ बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम (Touchscreen System) दिया जा सकता है.इनके साथ ही नए वैरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर (Wireless Phone Charger), डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) समेत कनेक्टेड कार टेक (Connected Car Tech) दिए जाने का अनुमन है.इसमें पुराने वैरिएंट के पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) को बरकरार रखे जाने की भी उम्मीद है.सेफ्टी के फीचर्स को देखें तो नई एसयूवी Tiguan में सात एयरबैग (Airbag), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control)और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर (Front-Rear Parking Sensor) दिए गए हैं.इसे एमक्यूबी प्लेटफॉर्म (MQB Platform) पर तैयार किया गया है.इसमें 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन (7-speed DSG transmission) से लैस 2.0 लीटर टीएसआई इंजन (2.0l TSI engine) के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है.भारतीय बाजार में Tiguan के फेसलिफ्ट वर्जन की प्रतिस्पर्धा जीप कंपास (Jeep Compass) और हुंडई टकसन (Hyundai Tucson) से होने की उम्मीद है.

Tags:

相关文章



友情链接