कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. 'भूल भुलैया 2' की जोरदार कामयाबी ने उन्हें 2022 का सबसे बड़ा बॉलीवुड स्टार तो बना ही दिया है. दूसरी तरफ उनके पास एक से एक दमदार फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इनमें से फिलहाल उनके फैन्स फिल्म'शहजादा' (Shehzada)का इन्तजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.'शहजादा' के लिए एक्साइटमेंट होने की कई वजहें हैं. सबसे पहली वजह ये है कि कार्तिक की फिल्म,काबुराहालशहजादाकाक्लाइमेक्सशूटकरनेमेंकीइतनीमेहनतघंटेलेतेरहेनींद तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जबरदस्त हिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरुमल्लू' का हिंदी रीमेक है. दूसरी, 'लुका छुप्पी' में ऑडियंस को मजेदार एंटरटेनमेंट देने वाली कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी 'शहजादा' में फिर से साथ आ रही है.ऊपर से कार्तिक इस फिल्म में एक्शन भी करने वाले हैं. सबसे बड़ी बात, 'शहजादा' 10 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. यानी वैलेंटाइन्स डे वाले हफ्ते में कार्तिक की फिल्म रोमांटिक डेट पर निकले कपल्स का पहला ऑप्शन होगी.अब कार्तिक ने एक सोशल मीडिया अपडेट में बताया है कि 'शहजादा' का क्लाइमेक्स बहुत बेहतरीन होने वाला है और ये 'एपिक' होगा. इसे शूट करने में कार्तिक बुरी तरह थक भी गए. उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमें उनका चेहरा क्लैपबोर्ड से छिपा हुआ है और उनके आसपास क्रू मेम्बर्स हैं.फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'शहजादा का एक्शन भरा एपिक क्लाइमेक्स, जो मैंने पहली बार किया है, शूट करने के बाद, मेरे जैसा इनसोम्निया ग्रस्त इन्सान भी 10 घंटे तक सोता रहा. सबसे मुश्किल, थकाऊ में से एक और मेरे लिए एक बिल्कुल नया जोन. आप लोगों को ये फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहा.' फैन्स को एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए कार्तिक ने लिखा, 'मेरी सबसे कमर्शियल पिक्चर आ रही है.'इस एपहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि मेकर्स ने फिल्म का बजट प्लानिंग के हिसाब से भी ज्यादा बढ़ा दिया है और वो फिल्म को और भी बड़ा बनाना चाहते हैं. कार्तिक ने कहा था कि फिल्म में चीजों को और ज्यादा बेहतरीन बनाया जा रहा है और इसी लिए फिम के शूट में और टाइम खिंच रहा है. मगर ये फिल्म की भलाई के लिए है. 'शहजादा' के डायरेक्टर रोहित धवन की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा था कि वो ग्रेट हैं और दोनों के बीच बॉन्डिंग बहुत अच्छी है.
作者:आईपीएल मैच का स्कोर