रणबीरकपूरकोआलियाभट्टपरक्रशसोनमकीशादीमेंदिखेथेसाथरणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. आलिया काफी पहले से यह कहती रही हैं कि वह रणबीर को पसंद करती हैं. एक बार तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह तक कह दिया था कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं. हालांकि रणबीर ने कभी भी खुलकर आलिया के बयानों पर कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन अब ऐसा लगता है कि रणबीर के दिल में भी आलिया के लिए कुछ कुछ होने लगा है. एक चैनल से बातचीत में जब रणबीर को बताया गया कि आलिया के लिए उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है तो रणबीर ने भी अपने दिल की बात कुबूल की. रणबीर ने कहा- मुझे अब उन पर क्रश हो गया है. मालूम हो कि आलिया को पहली फिल्म देने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ही अब आलिया और रणबीर के साथ मिलकर फिल्म ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे हैं. करण हाल में रणबीर के साथ मिलकर नई दिल्ली में 19वें आईफा वीकेंड की घोषणा कर रहे थे. इस बार यह इवेंट बैंकॉक में आयोजित किया जा रहा है. रणबीर कपूर से जब मीडिया ने आलिया की हाल में रिलीज हुई फिल्म राजी पर कुछ कहने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- मैंने रिलीज के एक हफ्ते पहले यह फिल्म देख ली थी और इसने मेरा दिमाग हिला दिया. यह भारत में बनी कुछ सबसे शानदार फिल्मों मे से एक है. बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म राजी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 56 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सोनम कपूर की शादी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आए थे.