当前位置: 当前位置:首页 >आज का मैच आईपीएल >आईपीएल 2020 - शेन वॉटसन ने सुरेश रैना को दिया खास संदेश 正文

आईपीएल 2020 - शेन वॉटसन ने सुरेश रैना को दिया खास संदेश

2023-09-19 03:47:52 来源:बनाना शेक बनाने की विधि作者:हिंदी समाचार 点击:980次
आईपीएल 2020 से चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना बाहर हो गए हैं। उनके आईपीएल से बाहर होने की एक बड़ी वजह सामने आई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सुरेश रैना को एक जबरदस्त दिल को छू लेने वाला संदेश दिया है। वॉटसन ने रैना को एक वीडियो मैसेज दिया।अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर शेन वॉटसन ने सुरेश रैना के लिए खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस सीजन ना केवल चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि पूरे आईपीएल टूर्नामेंट को आपकी कमी खलेगी।वॉटसन ने अपने वीडियो में कहा " निश्चित तौर पर सीएसके की टीम आपको काफी मिस करेगी। आप शुरुआत से ही टीम का हिस्सा रहे हैं और इस टीम की धड़कन हैं। पूरे आईपीएल टूर्नामेंट को भी आपकी कमी खलेगी। आप आईपीएल के बहुत बड़े स्टार हैं। हालांकि सबसे ज्यादा जरुरी ये है कि आप अच्छे रहें और उम्मीद करता हूं कि आप ठीक होंगे।"आपको बता दें कि सुरेश रैना के परिवार के अहम सदस्यों पर हमला हुआ था। पठानकोट में सुरेश रैना की बुआ और फूफा रहते हैं। खबरों के अनुसार सुरेश रैना के फूफा पर गाँव थरियाल के लुटेरों ने हमला किया। रोड से किये इस हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई। यह वारदात 19-20 अगस्त की रात को हुई थी।लुटेरों ने सुरेश रैना की बुआ और फुफेरे भाइयों पर भी हमला किया था। सुरेश रैना की बुआ और फुफेरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। एक फुफेरा भाई और फूफा की मां अस्पताल से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने सुरेश रैना के परिवार के इन अहम सदस्यों पर बेसबॉल बैट और रॉड से हमला किया था। बताया जा रहा है कि इस हमले के कारण ही सुरेश रैना ने आईपीएल का यह सीजन छोड़ दिया है।लुटेरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला करने के अलावा जेवरात,आईपीएलशेनवॉटसननेसुरेशरैनाकोदियाखाससंदेश नकदी और अन्य चीजें चुराकर भी ले गए। सुरेश रैना ने इस कठिन घड़ी में खुद को परिवार से जोड़ने का निर्णय लिया और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी उन्हें पूरा सपोर्ट किया है।ये भी पढ़ें: "पृथ्वी शॉ थोड़ा बहुत ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की तरह हैं"
作者:इंडिया रिजल्ट 10th क्लास
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜