您现在的位置是:सिंह राशि >>正文

'काबिल' के पापा को कैसे मनाएंगे, ये है 'रईस' का इमोशनल जवाब

सिंह राशि9人已围观

简介बॉलीवुड में जब भी दो बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो फिल्मों के बिजनेस पर असर जरूर पड़ता है. ऐसा ही क ...

बॉलीवुड में जब भी दो बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो फिल्मों के बिजनेस पर असर जरूर पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख और रितिक की फिल्मों के साथ. यह बात तो सबको पता है कि 'रईस' और 'काबिल' इस साल की सबसे बड़ी क्लैश है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'काबिल' को 'रईस' से कम स्क्रीन्स मिले हैं,काबिलकेपापाकोकैसेमनाएंगेयेहैरईसकाइमोशनलजवाब जिसके कारण राकेश रोशन काफी नाराज हो गए. एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि अगर ये सब सही नहीं हुआ तो वो इस इंडस्ट्री को ही छोड़ देंगे. जब शाहरुख खान से पूछा गया कि वह राकेश रोशन और खुद के बीच बढ़ गयी इन परेशानियों को कैसे ठीक करेंगे? तो उनका जवाब काफी इमोशनल था. उन्होनें कहा, 'मेरे पापा होते तो मैं उनसे बात करवा देता. लेकिन मेरे तो पापा ही नहीं हैं.' वहीं दूसरी ओर रितिक का कहना था कि बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन उनकी दोस्ती के बीच में कभी नहीं आएगा.

Tags:

相关文章



友情链接